ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर इस समय ट्रैविस हेड, उनका शतक देता है टीम को जीत की गारंटी

नई दिल्ली
ट्रैविस हेड ने टीम इंडिया के पसीने छुड़ाए हुए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की बात हो या फिर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल की बात हो या अब एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच की बात हो। ट्रैविस हेड ने इन तीनों ही मैचों में दमदार शतक अपनी टीम के लिए जड़े और अपनी टीम को मैच जिताने में सफल रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर इस समय ट्रैविस हेड ही हैं। ट्रैविस हेड का इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ना, ऑस्ट्रेलिया के लिए एक तरह से जीत की गारंटी होता है।

दरअसल, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जितने भी शतक जड़े हैं, उनमें एक बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार नहीं मिली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि उनका शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की गारंटी होता है। टेस्ट क्रिकेट में वे 8 शतक और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक जड़ चुके हैं। इन सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जिन मैचों में ट्रैविस हेड ने शतक जड़े हैं, वे खास मैच ही थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैच विनर इस समय ट्रैविस हेड ही हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी के दम पर ज्यादा मैच जीतती है।

ट्रैविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट में 8 में से सात शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़े हैं और इनमें से भी तीन शतक एडिलेड में आए हैं। एक शतक उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जड़ा था, जो इंग्लैंड में खेला गया था। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एक शतक वे एडिलेड के मैदान पर जड़ चुके हैं। एक और शतक वे मेलबर्न में जड़ने में सफल रहे हैं, जबकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अन्य चार शतक उन्होंने भारत (2), पाकिस्तान और इंग्लैंड की सरजमीं पर जड़े हैं। भारत के खिलाफ वे अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक जड़ चुके हैं और चारों बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *