ब्रेकिंग न्यूज

मुझपर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा, जीएम ने मैसेज भेजकर लगा ली फांसी, FIR

नई दिल्ली
मुझपर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। मना करने पर गबन के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी जाती है। मैं जान देने जा रहा हूं… मेरी मौत के जिम्मेदार सीतापुर खैराबाद स्थित बीआर हुंडई शोरूम के मालिक समेत पांच लोग हैं। पड़ोसी रिश्तेदार को यह मैसेज भेजकर कार शोरूम के जीमए ने गुरुवार को लखनऊ के गुडंबा स्थित घर में फांसी लगा ली। तहरीर पर गुडंबा पुलिस कार शोरूम मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

गुडंबा के कल्याणपुर कंचन नगर निवासी विजय सिंह बिष्ट (38) सीतापुर खैराबाद स्थित बीआर हुंडई मोटर्स में जीएम थे। मूलरूप से वह उत्तराखंड पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। कंचन नगर में विजय पत्नी सीता बिष्ट, बेटी वंशिका व बेटे विद्युत के साथ रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर पत्नी सीता किसी काम से बाहर गई थी। बेटी वंशिका स्कूल गई थी। घर पर विजय और छह वर्ष का बेटा विद्युत था। दोपहर 2:30 बजे विजय ने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार पप्पू को फोन कर कहा कि एक मैसेज भेज रहा हूं। उसे सबको दिखा देना। मैसेज में आत्महत्या करने की बात पढ़कर उन्होंने पत्नी को विजय के घर भेजा। मेन गेट बंद था।

उन्होंने विजय के मोबाइल पर फोन किया। बेटे विद्युत ने फोन उठाकर कहा कि पापा पंखे से लटके हुए हैं। आसपास के लोगों के लोगों के साथ वह घर पहुंचे तो विजय पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटके हुए थे। आनन-फानन में उन्हें फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक पत्नी सीता बिष्ट की तहरीर पर कंपनी के मालिक सुरेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल व उनके सहयागी महेश अग्रवाल, संजय और ऑडिटर जितेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

जेल भेजने की देते हैं धमकी
पुलिस के मुताबिक विजय ने पड़ोस में रहने वाले पप्पू को भेजे गए मैसेज में लिखा है कि कार कि शो-रूम में मुझसे गलत काम करने का दबाव बनाया जाता है। काम करने से मना करने पर शोरूम मालिक समेत अन्य अधिकारी गबन के आरोप में जेल भेजने की धमकी देते हैं। मेरी मौत के जिम्मेदार शो-रूम मालिक समेत पांच लोग हैं।

20 लाख रुपये लेने की चर्चा
कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक विजय ने कंपनी से 20 लाख रुपये लिए थे। उनपर रुपये लौटाने का दबाव था। विजय रुपये लौटाने के लिए प्रयास भी कर रहे थे। गुरुवार को विजय की पत्नी सीता एक फाइनेंस कंपनी में जेवर गिरवी रखने भी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *