बिरयानी, पराठा या इडली नहीं, निमरत कौर ने बताया क्या है उनका पसंदीदा फूड

मुंबई,

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री निमरत कौर अपने हर एक पल को प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। हालिया पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि उनका पसंदीदा फूड क्या है। निमरत ने बताया कि बिरयानी, पराठा या इडली नहीं, बल्कि उनका पसंदीदा फूड डोसा है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज रील में आपको हमने परोसा डोसा जीनियस डोसा बैटर यशराज मुखाटे।”

रील में अभिनेत्री यशराज मुखाटे के ट्रेंडिंग ‘डोसा’ रील पर टीम के साथ लिप्सिंग करती नजर आईं। वीडियो में अभिनेत्री टीम के साथ मस्ती करती नजर आईं।

बता दें, यशराज मुखाटे ‘रसोड़े में कौन था’ के साथ सोशल मीडिया सनसनी के रूप जाने जाते हैं। मुखाटे ने हाल ही में कीर्ति सुरेश के एक इंटरव्यू पर मजेदार वीडियो बनाया था, जिसमें अभिनेत्री अपने फेवरेट फूड डोसा के बारे में बताती नजर आई थीं।

निमरत कौर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में निमरत कौर ने विश्व साड़ी दिवस के मौके पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कर कहा था कि हर साड़ी एक कहानी कहती है। विश्व साड़ी दिवस के अवसर पर शनिवार को कौर ने एक संदेश भी साझा किया।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें वह खूबसूरत काली साड़ी पहने दिखाई दी थीं। अलग-अलग पोज देते हुए अभिनेत्री ने वीडियो भी साझा किया था। अभिनेत्री ने तस्वीरों के साथ लिखा था, “हर साड़ी एक कहानी कहती है। क्या आप मेरी कहानी पढ़ सकते हैं?”

विश्व साड़ी दिवस हर साल 21 दिसंबर को मनाया जाता है, जो साड़ी की सुंदरता, सांस्कृतिक महत्व और स्थायी विरासत के लिए वैश्विक स्तर पर समर्पित है। यह दिन दुनिया भर के लोगों को साड़ी का सम्मान करने के लिए एक साथ लाता है, एक ऐसा परिधान जो सदियों से भारतीय परंपरा का प्रतीक है।

निमरत कौर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पिछली बार फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में नजर आई थीं। फिल्म में अभिनेत्री बेला बरोट के किरदार में नजर आई थीं। मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित मिस्ट्री-थ्रिलर में निमरत कौर के साथ राधिका मदान, भाग्यश्री और सुबोध भावे भी अहम रोल में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *