तखतपुर में रोड हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

तखतपुर

 ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, जिससे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोट आई है. घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया. यह घटना बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग के बरदही की है. तखतपुर पुलिस घटना की जांच कर रही.

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक खमहरिया लौदा से बिलासपुर निजी काम से मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 10V 2103 से जा रहे थे. करीब 4 बजे के आसपास लिदरी के पास पहुंचे थे कि ट्रक क्रमांक सीजी 10BR 4583 ने बाइक को ठोकर मारी. इससे दोनों युवक दूर जा गिरे. सिर और सीने पर अंदरूनी चोट के चलते विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक बुरी तरह घायल हो गया है. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां जांच के पश्चात डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. वहीं अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर कर दिया गया. मृत युवक की शिनाख्त ग्राम पंचायत लौदा निवासी विकास श्रीवाश के रूप में की गई है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *