बिहार-मुख्यमंत्री नीतीष ने किया राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का शुभारंभ

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार विधान पार्षद श्री संजय सिंह के सरकारी आवास 22/एम0 स्ट्रैण्ड रोड पर राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के अवसर पर आयोजितराष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसरपर मुख्यमंत्री ने राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया।मुख्यमंत्री को विधान पार्षद श्री संजय सिंह ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागतकिया।इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रीअषोक चौधरी, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी षिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, विधानपार्षद श्री संजय सिंह, पूर्व सांसद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता श्री वषिष्ठ नारायण सिंह सहितअन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *