ब्रेकिंग न्यूज

सैमसंग गैलेक्सी S25, S25 प्लस और S25 अल्ट्रा की होगी लॉन्चिंग

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट की ऑफिशियल डेट का ऐलान हो गया है। यह इवेंट 22 जनवरी 2025 को होगा। इस बार के इवेंट में Galaxy S25 Ultra समेत कई यूनीक प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा सकता है। वही इस बार के लॉन्च इवेंट में एआई फीचर्स को हाइलाइट किया जा सकता है।

कहां इवेंट हो रहा लाइव स्ट्रीम
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट को सैन होज़े में लाइव किया जाएगा। इस इवेंट में मोबाइल एआई की दुनिया में नए चैप्टर की शुरुआत हो सकती है। इस इवेंट को सैमसंग की ऑफिशियल साइट Samsung.com और Samsung Newsroom के साथ सैमसंग यूट्यूब चैनल पर रात 10 बजे सुबह लॉन्च किया जाएगा। इस वक्त भारत में रात के करीब 11.30 बजे हो रहे होंगे।

Samsung Galaxy S25 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग अनपैक्ड इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी S-सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लॉन्च किया जा सकता है। इस बार के सैमसंग गैलेक्सी S25 इवेंट में एंड्रॉइड 15 बेस्ड सैमसंग One UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया सपोर्ट दिया जा सकता है।

गैलेक्सी S25 सीरीज की डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी S25 और सैमसंग गैलेक्सी S25+ में एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। साथ ही 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। Galaxy S25 स्मार्टफोन में 6.2 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। वही Galaxy S25 Plus में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन 6.8 इंच डिस्प्ले में आ सकता है।

Galaxy S25 सीरीज स्टोरेज
Galaxy S25 और S25 Plus स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को 512GB और 1TB में पेश किया जा सकता है। अल्ट्रा वेरिएंट को 16GB रैम ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Galaxy S25 सीरीज कैमरा
Galaxy S25 और S25 Plus स्मार्टफोन में 50MP मेन कैमरा, 10MP टेलिफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। वही Galaxy S25 Ultra में 200MP मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 50MP 6x टेलिफोटो लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP 3x टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है। फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आ सकता है। Galaxy S25 Ultra में 5000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

संभावित कीमत

    Galaxy S25 – 84,999 रुपये
    Galaxy S25 Plus – 1,04,999 रुपये
    Galaxy S25 Ultra – 1,34,999 रुपये

सैमसंग हेडसेट
लीक रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग इस बार अपना XR हेडसेट लॉन्च कर सकता है, जो कि एंड्रॉइड XR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। हालांकि इस ऑफिशियल तौर पर लॉन्च नहीं किया जाएगा। हालांकि इसके फीचर्स को शोकेस किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *