महू
कांग्रेस की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान की मध्य प्रदेश में जल्द शुरुआत होने जा रही है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होकर जनता को सच बताएंगे. महू से शुरू होने जा रहे इस जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान यात्रा को देशव्यापी बनाना है. इसमें 2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा सम्मान और देश की जनता की के हक और अधिकारों की लड़ाई के लिए संसद में आवाज बुलंद की थी. अब सड़कों पर भी इसे लेकर आएंगे.
27 जनवरी को महू में होगी रैली
27 जनवरी को इंदौर के पास महू में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होगी, इसके अलावा इस रैली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के अलावा अलग-अलग राज्यों के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. खुद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने पूरे मध्य प्रदेश से इस आयोजन में कार्यकर्ता बुलाए हैं. जीतू पटवारी और उमंग सिंघार खुद अलग-अलग जिलों में जाकर आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं. जीतू पटवारी ने इस आयोजन को लेकर अलग-अलग 11 कमेटियां बनाई हैं, जो आयोजन की तैयारियों में जुटी हैं.
राहुल-प्रियंका भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में यह कांग्रेस की पहली बड़ी रैली हो रही है, जिसमें आलाकमान के सभी नेता पहुंच रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस रैली के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में एक बार फिर से गुटबाजी की खबरें भी खुलकर सामने आई थी, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान इस रैली के जरिए एकजुटता का संदेश भी देना चाहेगी. जबकि राहुल और प्रियंका के निशाने पर बीजेपी रहेगी. पार्टी संविधान के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की तैयारियों में जुटी है.