
छत्तीसगढ़-बीजापुर में धान की ज्यादा खरीदी लेकिन उठान नहीं होने पर छह जनवरी से खरीद पर लगेगी रोक
बीजापुर। बफर लिमिट से अधिक खरीद के बावजूद जिले के धान उपार्जन केंद्रों में धान की उठान ना होने से खरीदी केंद्रों में धान जामा की स्थिति बन गई है। आलम ये है कि कई केंद्रों में क्विंटल भर तो दूर किलो भर धान रखने की जगह नहीं हैं, इससे परेशान खरीदी केंद्र प्रभारियों ने…