रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी नहीं ले रहे तलाक

लॉस एंजिल्स

रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी तलाक नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके अलग होने की खबरों को कपल्‍स की टीम ने फर्जी बताया है। अमेरिकी मैगजीन 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' से बातचीत में बियांका की टीम ने यह बयान जारी किया। मिलो यियानोपोलोस ने अफवाहों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह कपल वैलेंटाइन डे मनाने के लिए लॉस एंजिल्स में है। तलाक और 5 मिलयन डॉलर (करीब 43 करोड़ रुपये) की एल‍िमनी की बात बिल्‍कुल झूठी है।

मैगजीन ने मिलो के हवाले से लिखा है, 'ये (कान्ये वेस्‍ट) और बियांका अभी लॉस एंजिल्स में हैं। दोनों वहां वैलेंटाइन डे मनाने के लिए गए हैं। यदि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसी कोई बात होती है, तो इसकी घोषणा वो सीधे तौर पर खुद करेंगे, ना कि कोई टैब्लॉयड के अफवाह से इसकी पुष्‍ट‍ि होगी।'

'पांच-छह बार उड़ी चुकी है ऐसी अफवाह'
मिलो यियानोपोलोस ने आगे कहा, 'बीते कुछ समय में यह पांचवीं या छठी बार है, जब मीडिया में गलत तरीके से इस तरह की अफवाह उड़ी है। मैं खुद इस तरह की चर्चाओं की गिनती भूल गया हूं।'

'डेली मेल' की रिपोर्ट में किया तलाक का दावा
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 'डेली लाइफ' ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि ग्रैमी इवेंट में हुई फजीहत के बाद रैपर और उनकी पत्‍नी ने अलग होने का फैसला किया है। इसमें रैपर के करीबी दोस्‍त के हवाले से कहा गया है कि इस तलाक के लिए बियांका ने 5 मिलियन डॉलर की एलिमनी मांगी है।

ग्रैमी 2025 में सेमी-न्‍यूड आउटफिट ने मचाया था बवाल
इस महीने की शुरुआत में, यह कपल तब खूब सुर्ख‍ियों में रहा, जब 67वें ग्रैमी में बियांका सेंसोरी एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लगभग 'न्‍यूड लुक' में कान्ये वेस्ट संग रेड कारपेट पर पहुंचीं। कथ‍ित तौर पर दोनों को वहां से बाहर निकाल दिया गया था। बियांका की आउटफिट पर खूब बवाल मचा। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसकी निंदा करते हुए इसे 'अभद्र' और 'अश्‍लील' करार दिया।

2022 में कान्‍ये और बियांका की हुई है शादी
किम कर्दाश‍ियन से 2022 में तलाक के बाद कान्‍ये वेस्‍ट ने उसी साल दिसंबर में बियांका से शादी की। मेलबर्न में जन्मी बियांका सेंसोरी अपने पति कान्ये वेस्ट की क्लोथिंग और अपैरल कंपनी 'यीज़ी' में आर्किटेक्चर हेड हैं। कान्ये वेस्‍ट को 'गोल्ड डिगर' (2005), 'स्ट्रॉन्गर' (2007), 'रनअवे' (2010), 'प्रेज़ गॉड' (2021) और 'कार्निवल' (2024) जैसे सुपरहिट गानों के लिए जाना जाता है। उन्हें इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में बेस्‍ट रैप सॉन्‍ग के लिए नॉमिनेशन भी मिला था। कान्‍ये ने अपने अब तक के करियर में 24 ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं, जबकि उन्‍हें कुल मिलाकर 75 बार इसके लिए नॉमिनेशन मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *