सरकार जल्द खाते में भेजेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

नई दिल्ली

केंद्र सरकार  ने साल 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। इस स्कीम के अंतर्गत, सरकार देश के किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रूप में प्रदान करती है। हर चार महीने में 2000 रुपए की तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये की धनराशि मिलती है। केंद्र सरकार ने अब तक 18 किस्तें जारी की हैं। वहीं, अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। अब किसानों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर जिले से किया जाएगा।

इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे-
इसके अंतर्गत 9.7 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि जारी की जाएगी। बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को दिया जाता है जो इस योजना के लिए पात्र होते हैं। अगली किस्त पाने किए किसानों को जरुरी काम पूरे करने होंगे। अगर किसानों ने ये काम नहीं करवाएं तो वह इस किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
 
1. ई-केवाईसी (e-KYC)- अगर आप किसान सम्मान निधि का लाभ बिना किसी रुकावट के लेना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में तुरंत ई-केवाईसी करा लेना चाहिए।
2. भू-सत्यापन न करवाने वाले किसान- जिन किसानों का जमीन से जुड़ा सत्यापन नहीं हुआ है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है।
3. PM किसान योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ नहीं दिया जाएगा, जो किसान इस योजना में गलत तरीके से जुड़े हैं। उनकी पहचान कर उनके आवेदन रद्द किए जा रहे हैं और उन्हें किस्त के लाभ से भी वंचित रखा जा रहा है।

पीएम किसान का स्टेटस कैसे देखें:-
    पीएम किसान की वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं।
    नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें।
    रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। Get data पर क्लिक करें। अब आपको स्टेटस दिख जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *