हरियाणा का सिविल सचिवालय कैंपस और बिल्डिंग अब मधुमक्खी फ्री जोन होगा, इलाका पूरा तरह किया गया सील

चंडीगढ़
हरियाणा का सिविल सचिवालय कैंपस और बिल्डिंग अब मधुमक्खी फ्री जोन होगा। दरअसल, 18 फरवरी को हुए मधुमक्खी हमले के बाद सैनी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) एग्रीकल्चर राजा शेखर कुंडू को निर्देश जारी किए है।

खबरों की मानें, तो  मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद शनिवार की दोपहर से ही इस पर काम शुरू हो गया है और किसी भी खतरे की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। उम्मीद है कि सोमवार को सचिवालय के कैंपस मधुमक्खी फ्री जोन (Bee free zone)  घोषित कर दिया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा सचिवालय परिसर में 18 फरवरी की दोपहर को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान पूरे सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई थी और मधुमक्खियों से बचने के लिए कई कर्मचारी कपड़ा ओढ़कर जमीन पर बैठ गए थे। इसी बीच विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण के पॉलिटिकल सेक्रेटरी को मधुमक्खियों ने काट लिया था। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें आनन फानन में एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *