मप्र में हर तीसरे-चौथे रोगी को दी जाने वाली मल्टीविटामिन टेबलेट पाई गई अमानक

भोपाल

मेडिकल काॅलेज से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक हर तीसरे-चौथे रोगी को दी जाने वाली मल्टीविटामिन टेबलेट अमानक पाई गई है। गुणवत्ता जांच में स्ट्रिप से निकालने पर यह दवाएं फूटी हुई मिलीं। इस दवा में सभी तरह के विटामिन्स के अतिरिक्त कैल्शियम और फोलिक एसिड का मिश्रण है। कोटेक हेल्थ केयर कंपनी ने यह दवा आपूर्ति की थी, जिसका बैच नंबर सीएचटी 40560 और एक्सपायरी अक्टूबर 2025 है।

  बता दें कि सभी विभागों के डाक्टर किसी भी बीमारी में मूल दवाओं के साथ ही हर तीसरे-चौथे रोगी को ये दवाएं अवश्य लिखते हैं।
    भर्ती रोगियों के लिए तो यह दवाएं और आवश्यक होती हैं। इसके अतिरिक्त स्पाइनल एनेस्थीसिया के लिए उपयोग होने वाला बूपीवाकाइन डेक्सट्रोज 80 एमजी इंजेक्शन अमानक पाया गया है।

रोजाना मल्टीविटामिन खाने की आदत है तो संभल जाइये, सेहत पर हो सकता है ये असर
    सिविल सर्जन उज्जैन द्वारा केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कोलकाता को भेजे गए सैंपल की जांच में इसके दो अलग-अलग बैच अमानक मिले हैं।
    इनमें एक की एक्सपायरी तिथि मई 2026 और दूसरे की अगस्त 2026 है। इस इंजेक्शन का उपयोग छोटी-बड़ी सर्जरी के दौरान सुन्न करने के लिए किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *