मुंबई,
नेचुरल स्टार नानी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म द पैराडाइज़ की टीम ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्हें विश करते हुए फिल्म से जुड़ा एक खास मैसेज भी शेयर किया है।
द पैराडाइज़ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी धमाल मचाने वाले हैं। अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस और बैक-टू-बैक हिट्स के चलते, नानी ने साउथ सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस बार वह निर्देशक श्रीकांत ओडेला के साथ आ रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ऐसे में, आज नानी के जन्मदिन के मौके पर द पैराडाइज़ की टीम ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्हें विश करते हुए फिल्म से जुड़ा एक खास मैसेज भी शेयर किया है।फिल्म के मेकर्स ने एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,
हैप्पी बर्थडे, नेचुरल स्टार @नेमइजनानी#दपैराडाइज का 'रा स्टेटमेंट' आ रहा है तीन मार्च 2025 को!तैयार रहिए एक वाइल्ड राइड के लिए!
पोस्टर में मेकर्स ने एक खास मैसेज दिया, जिसमें बताया गया कि "द पैराडाइज़" से जुड़ा "रॉ स्टेटमेंट" जल्दी ही शेयर किया जाएगा। ये अनाउंसमेंट सुनते ही फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही फिल्म द पैराडाइज़ को एसएलभीसिनेमास प्रोड्यूस कर रहा है, और ये नानी और श्रीकांत की दूसरी फिल्म है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर कंपोज कर रहे हैं।