बेलसंड(सीतामढ़ी)
राजकीय बुनियादी विद्यालय भटौलिया स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में रात भोजन में छिपकली गिरने से 40 छात्राएं बीमार पड़ गई। जिन्हें आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से बीमार आठ छात्राओं को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। शेष छात्राओं को प्राथमिकी उपचार के बाद वापस भेज दिया गया।
भोजन में बना था चिकन
गुरुवार की सुबह नाश्ता के बाद इन बच्चियों को फिर से उल्टी एवं चक्कर की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी बच्चियों को अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात भोजन में चिकन बना था। छात्राओं ने बताया कि खाने की अंतिम स्थिति में बर्तन में छिपकली पाई गई। जिसके बाद बच्चियों की हालात खराब होने लगी। अस्पताल उपाधीक्षक हेमंत कुमार एवं प्रशांत कुमार, सुजीत राय ने बताया कि विषाक्त भोजन के कारण स्वास्थ्य खराब हुआ है। इस मामले में उल्टी एवं चक्कर आना स्वाभाविक है।
स्थिर है बच्चियों की हालत
प्रधानाध्यापक मनोज शाही ने बताया कि रसोईयां द्वारा सूचना मिलने पर बच्चियों को अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर एसडीओ ललित राही, बीईओ अर्चना कुमारी आदि ने पहुंचकर इलाजरत बच्चियों का जायजा लिया और शाम तक अस्पताल में ही रखने का निर्देश दिया।