भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया- अप्रैल में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, उससे पहले से निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 अप्रैल 2025 को बैंकों में कामकाज नहीं होने की घोषणा की है। इस दिन सभी बैंकों में कामकाजी गतिविधियाँ बंद रहेंगी। यह कदम वाणिज्यिक बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के कारण उठाया गया है। इसके अलावा अप्रैल महीने में और भी कई दिनों पर बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अप्रैल 2025 को बैंकों में कोई भी कार्य न होने की घोषणा की है। खासतौर पर इस दिन बैंकों की वार्षिक लेखा-बंदी का कार्य होता है, जिसके कारण इस दिन बैंकों में कोई लेन-देन नहीं होगा। ऐसे में बैंकों के ग्राहक 1 अप्रैल को अपने वित्तीय लेन-देन के लिए अन्य दिन का चयन कर सकते हैं।

अप्रैल महीने में और भी छुट्टियाँ:
इसके अलावा अप्रैल महीने में 6, 10, 14 और 18 तारीख को भी बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों की सूची में विशेष पर्वों का ध्यान रखा गया है।

6 अप्रैल – रामनवमी: हिंदू धर्म के अनुसार रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
 
10 अप्रैल – महावीर जयंती: जैन धर्म के तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती पर भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती: भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर यह दिन अवकाश रहेगा।

18 अप्रैल – गुड फ्राइडे: ईसाई धर्म के अनुसार गुड फ्राइडे पर भी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

सरकारी विद्यालयों में भी रहेगी छुट्टी
उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के लिए भी छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन विद्यालयों में भी अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *