पटना
बिहार दिवस समारोह में अभिजीत भट्टाचार्य और हर्षप्रित कौर के गाने का पटनावासियों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान अभिजीत भट्टाचार्य के गीतों ने समां बांध दिया. दर्शक लगातार एक के बाद एक प्रस्तुति को फिर से दोहराने की मांग करते नजर आए.
वहीं, अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार से उनका पुराना लगाव है. यहां तक की हमारे सारे म्यूजिशियन सीतामढ़ी बिहार के है और मेरा ननिहाल भी जामताड़ा ही है, जो अब झारखंड में है. उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार दिवस में आने का मौका मिला है.
किशोर दा के आवाज में सुनाए गाने
आगे उन्होंने कहा कि उम्मीद है की दर्शकों को हमारे गाने पसंद आए होंगे. अभिजीत भट्टाचार्य सबसे पहले स्टेज पर आते ही जमकर बिहार वासियों को बिहार दिवस की शुभकामना अपने गीत के माध्यम से दिया और किशोर दा के आवाज में भी कई गाने सुनाए.