![छत्तीसगढ़-गरियाबंद में फर्जी दस्तावेज लगाकर बनीं आंगनबाड़ी सहायिका](https://cginfo24.com/wp-content/uploads/2024/12/Chhattisgarh_14-3-1-600x400.jpg)
छत्तीसगढ़-गरियाबंद में फर्जी दस्तावेज लगाकर बनीं आंगनबाड़ी सहायिका
गरियाबंद. देवभोग के लाटापारा स्थित पूंजीपारा आंगनबाड़ी में चर्चित सहायिका भर्ती के मामले में पुलिस ने नियुक्ति हासिल करने वाली अभ्यर्थी तारेणी बघेल समेत अन्य के खिलाफ देवभोग पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(3), 338, 336(3) और 340(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि…