इंदौर की औरा ने किया देश का नाम रोशन, इंटरनेशनल स्पेलिंग बी स्पर्धा में बनीं चैंपियन
इंदौर इंदौर की कक्षा तीन की आठ वर्षीय औरा अंकुर कुलीन ने राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीतकर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करके न केवल इंदौर, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। असाधारण भाषाई कौशल के प्रदर्शन में औरा अंकुर कुलीन ने वैश्विक और राष्ट्रीय मंच पर दो उल्लेखनीय…