पर्यटक बन भोपाल के म्यूजियम में घुसा चोर, डेढ़ दिन में करोड़ों का माल साफ किया; पैर टूटने से पकड़ा गया
भोपाल 115 वर्ष पुराने राज्य संग्रहालय में हजारों वर्ष पुराने बेशकीमती गहने-सिक्के-बर्तन आदि को चुराने के लिए शातिर बदमाश द्वारा जो तरीका अपनाया गया, वह भी नया नहीं बल्कि करीब इतना ही पुराना है। आज से 113 वर्ष पूर्व फ्रांस के ल्यूब म्यूजियम में चोर दर्शकों के साथ अंदर जाकर रात भर वहीं छुपा रहा…