राजस्थान-भरतपुर में ऊफनती नदियों में डूबने से 15 दिनों में 10 मौतें
भरतपुर. भरतपुर में पिछले दिनों हुई भारी मानसूनी बारिश के बाद जिले के नदी-नालों में भरपूर पानी आ जाने से प्रशासन की चेतावनी के बाद भी आसपास के ग्रामीण नदी-नालों में नहा रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में गंभीर और बाण गंगा नदी में नहाते समय पिछले दिनों तीन हादसे हो चुके हैं, जिनमें…