प्री क्वार्टर फाइनल में हारे जॉली, गायत्री
हांगकांग राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में बृहस्पतिवार को लियु शेंग और तान निंग से हार गई। लियु और निंग ने 21.11, 22.20 से जीत दर्ज की। पहला गेम एकतरफा रहा जिसमें दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी…