इंडस्ट्री व ट्रांसपोर्ट की वायु प्रदूषण में 58% हिस्सेदारी, पराली से 4%
चंडीगढ़. सर्दियों के समय हरियाणा की हवा में सबसे ज्यादा 58 फीसदी प्रदूषण (पीएम 2.5) की हिस्सेदारी इंडस्ट्री और ट्रांसपोर्ट की हैं। इसमें इंडस्ट्री 30 और 28 फीसदी है। जबकि पराली जलाने से सबसे कम चार फीसदी प्रदूषण है। वहीं, धूल (मिट्टी, सड़क व कंट्रक्शन) से 17, रिहायशी क्षेत्र में 10 और 11 फीसदी प्रदूषण…