MHA ने जारी की केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की सूची, हापाटोला मुठभेड़, कांकेर एसपी समेत 58 को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक
कांकेर कांकेर पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला समेत जिले के 58 जवान केंद्रीय दक्षता पदक से सम्मानित हुए हैं. उन्हें ये सम्मान हापाटोला मुठभेड़ में सफल ऑपरेशन पर दिया गया. इस मुठभेड़ में लगभग 1 करोड़ 80 लाख के इनामी 29 नक्सली मारे गए थे. कांकेर के जवानों को सम्मान: गृह मंत्रालय की तरफ से…