बिहार-खगड़िया में पुलिस के ‘खर्चापानी’ से खुलेआम बिक रही शराब
खगड़िया. शराबबंदी के बाद बिहार में आए दिन जहरीली शराब से मौत की खबर सुर्खियां बटोरती हैं। बावजूद सूबे के हर जिले और कस्बों में जहरीली देसी शराब का कारोबार फल फूल रहा है। इससे खगड़िया भी अलग नहीं है। गांव और कस्बा तो छोड़िए खगड़िया मुख्यालय भी इससे अछूता नहीं है। शहर के नगर…