सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सुबह 6 बजे मढ़ई, चूरना रेंज के कोर के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए
पन्ना 1 अक्टूबर, 2024 से पर्यटकों के लिए मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिज़र्व और नेशनल पार्क खुल गए हैं. ऐसे में कान्हा, पन्ना, पेंच, बांधवगढ़, संजय डुबरी और STR में अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों का दीदार कर सकेंगे. इसके साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी देख सकेंगे. कोर इलाकों में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग…