भाई बहन की जोड़ी ने कराटे में फिर लहराया परचम. नौमिशी व विश्व ने जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल
भोपाल भोपाल के सैंट थॉमस स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप मैं सेज इंटरनेशन स्कूल के विश्व दुबे व नौमिशी दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। विश्व दुबे ने गोल्ड और नौमिशी दुबे ने सिल्वर मेडल जीता। यह प्रतियोगिता थॉमसाइट कराटे एकेडमी द्वारा…