सोनीपत: राज्य अपराध शाखा के एएसआई राजेश बने मसीहा, 11 साल बाद बिछड़ी बेटी को मिलवाया
सोनीपत राज्य अपराध शाखा में तैनात एएसआई राजेश एक परिवार के लिए मसीहा बने हैं। उन्होंने 11 साल पहले लापता हुई लड़की को उनके परिवार से मिलवा दिया है। वर्षों बाद लाडो को पाकर परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। परिजनों ने एएसआई राजेश का धन्यवाद किया। एएसआई राजेश कुमार ने बताया…