शादी की वरमाला भी उतरी थी, दुल्हन ने मांग लिया तलाक, 3 मिनट भी नहीं चली शादी!
लंदन एक ज़माना था, जब शादी के रिश्ते को इतनी गंभीरता से लिया जाता था कि एक बार ये रिश्ता जुड़ने के बाद कोई इसे तोड़ता नहीं था. हालांकि अब हालात बदल चुके हैं और रिश्तों के अब इतने मायने नहीं रह गए हैं. शादी-ब्याह अगर 5-6 साल टिक जाए, तो लोग इसे कामयाब मान…