राजस्थान-चित्तौड़गढ़ की नदी में दोनों किशोरों के दो दिन बाद मिले शव
चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में आने वाले चरलिया ब्राह्मण गांव में शनिवार को नदी में बहे दोनों किशोरों के शव सोमवार सुबह मिल गए। नदी में दो दिन से तलाशी अभियान जारी था। दोनों किशोर बहे जहां से बहे थे, वहां से करीब 1 किलोमीटर आगे दोनों के शव सतह पर दिखाई दिए।…