बिहार-हाजीपुर में चिता से युवक का शव बरामद और संदिग्ध महिला भी गिरफ्तार
हाजीपुर/वैशाली. वैशाली जिले के नगर थानाक्षेत्र के कोनहारा घाट से पुलिस ने चिता पर सजाकर रखे गए एक युवक का शव बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान चांदपुरा थानाक्षेत्र के जहांगीरपुर श्याम निवासी राजेंद्र राय के बेटे रंजीत कुमार (25) के रूप में…