राजस्थान-जोधपुर: अपने जिंदा होने की तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक ने ज्ञापन सौंपा
जोधपुर/जयपुर. पीपाड़ सिटी नगर पालिका की लापरवाही का शिकार सुमेर सिंह अपने जीवित होने की तख्ती हाथ में लेकर प्रशासन से न्याय की उम्मीद में घूम रहा है। दरअसल युवक पीपाड़ सिटी, उचियादा बेरा का रहने वाला है और उसे अभी पता चला है कि वह नगर पालिका के डाक्यूमेंट्स में मृत घोषित कर दिया…