अनूपपुर
थाना भालूमाड़ा में रतिबाई यादव पति स्व. दयाराम यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ठिहाई टोला थाना भालूमाड़ा ने रिपोर्ट किया कि फरियादिया की नातिन रचना यादव पिता ब्रजलाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी साजा टोला थाना बिजुरी हाल ठिहाई टोला के जंगल में पेड़ पर फांसी लगा ली है सूचना पर मर्ग क्रमाक 47/27 धारा 194 बीएनएसएस का कायम किया गया मौके पर थाना प्रभारी राकेश उईके मय स्टॉफ के मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर शव pm हेतु कोतमा अस्पताल रवाना किया गया फांसी लगाने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है