किरीट सोमैया ने कहा- ‘वोट जिहाद’ पर मौलाना नोमानी ने मांगी माफी, राहुल गांधी-उद्धव ठाकरे कब मांगेंगे

नई दिल्ली
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान ‘वोट जिहाद’ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब मौलाना सज्जाद नोमानी ने माफी मांग ली है। चुनावी नतीजों के बाद मौलाना नोमानी ने एक पत्र जारी कर अपने बयान पर बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। मौलाना का यह बयान देशभर में चर्चा का विषय बन गया था और इसके बाद तनाव बढ़ गया था।

मौलाना की ओर से माफी मांगने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने सवाल किया कि मौलाना ने माफी मांग ली है, अब राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे माफी कब मांगेंगे?

मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा कि, “भाजपा का समर्थन करने वाले मुसलमानों का बायकॉट करने का जो मेरा बयान इस समय चर्चा में है वो एक विशेष संदर्भ में कई लोगों के सवाल के जवाब में दिया गया था। यह वो लोग थे जिनको लोकसभा इलेक्शन में वोट डालने के मौलिक अधिकार से रोका गया था। मेरी वह प्रतिक्रिया उन लोगों के लिए थी जो भारत के आम नागरिक को मतदान करने के संवैधानिक अधिकार से रोक रहे थे। इसलिए मेरे वक्तव्य को उस विशेष संदर्भ से हटा कर देखना अनुचित होगा। मेरा उक्त वक्तव्य महाराष्ट्र चुनाव से काफी पहले सितंबर 2024 का है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा वह वक्तव्य किसी भी समाज के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं था न मेरा ऐसा उद्देश्य था और न ही वह किसी भी प्रकार का फतवा था। फिर भी यदि मेरे इस तरह कहने से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं अपने शब्द वापिस लेता हूं और बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैं हमेशा से ही सत्य और इंसाफ के लिये संघर्ष करता आया हूं और मैंने हमेशा हर उस व्यक्ती का विरोध किया है जिसने आम जनता को परेशान किया है चाहे वो मुसलमान हो या कोई और।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *