लातेहार
झारखंड में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादी पप्पू साव और चंदन प्रसाद ने आत्मसमपर्ण कर दिया। बता दें कि यह दोनों लातेहार जिले के छिपादोहर थाना के होसिर ग्राम के निवासी हैं। पुलिस अधिकारियों ने पप्पू साव व चंदन को बुके, शॉल भेंटकर और माला पहनाकर समाज के मुख्य धारा में आने के लिए बधाई दी। सरेंडर के समय दोनों उग्रवादी की पत्नी मौजूद थी।
SP और CRPF के समक्ष किया सरेंडर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर के समक्ष पुलिस मुख्यालय उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इस मौके पुलिस अधिकारियों ने सभी उग्रवादी संगठनों के उग्रवादियों से सरेंडर कर सरकार की आत्मसमर्पण व पुर्नवास नीति का लाभ लेने की अपील की।
"उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को मिल रही सफलता"
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस की गोली उन्हें अपना शिकार बनाएगी। वहीं, कमांडेंट यादराम बुनकर ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और इसमें सफलता मिल रही है।