
जर्मनी के नए नेता ने डोनाल्ड ट्रंप को खूब सुनाया, सरकार बदलते ही अलग तेवर, अब हमें कुछ सोचना होगा
बर्लिन जर्मनी में चुनाव नतीजे आ गए हैं और अब गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ है। फ्रीडरिष मैर्त्स नए जर्मन चांसलर हो सकते हैं, जो ओलाश शोल्ज के मुकाबले कंजरवेटिव और राष्ट्रवादी नेता माने जाते हैं। यूरोप की एकता और जर्मनी को मजबूत करने पर बल देने वाले फ्रीडरिष मैर्त्स ने जीत…