पलवल जिले को स्वच्छता और सौन्दर्यकरण के मामले में देश के अग्रणी जिलों में शामिल किया जाएगा, बदलेगी सूरत

हरियाणा
पलवल जिले को स्वच्छता और सौन्दर्यकरण के मामले में देश के अग्रणी जिलों में शामिल किया जाएगा। इसकी जानकारी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने दी है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल के बस स्टैंड से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

मंत्री ने खुद कचरे को इकट्ठा करवा ट्रैक्टर-ट्राली में रखवाया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण को लेकर पलवल के चौक-चौराहों सहित ओवरब्रिज पर वॉल पेंटिंग का कार्य चल रहा है। नगर परिषद के सौजन्य से बस स्टैंड से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं मंत्री गौतम ने कचरे को एकत्रित कर ट्रैक्ट-ट्रॉलियों में रखवा कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में तिरंगा लाइट लगाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *